इस जानकारी को छोड़ दें

क्या आप यहोवा के साक्षी मसीही हैं?

क्या आप यहोवा के साक्षी मसीही हैं?

 जी हाँ। हम इन वजहों से मसीही हैं:

  •   हम यीशु मसीह की शिक्षाओं और उसके तौर-तरीकों को अपनाने की पूरी कोशिश करते हैं।—1 पतरस 2:21.

  •   हम मानते हैं कि यीशु की बदौलत ही हमें उद्धार मिल सकता है, “क्योंकि परमेश्‍वर ने हमें उद्धार दिलाने के लिए धरती पर इंसानों में कोई और नाम नहीं चुना।”—प्रेषितों 4:12.

  •   जब कोई यहोवा का साक्षी बनता है, तो वह यीशु के नाम से बपतिस्मा लेता है।—मत्ती 28:18, 19.

  •   हम यीशु के नाम से परमेश्‍वर से प्रार्थना करते हैं।—यूहन्‍ना 15:16.

  •   हम मानते हैं कि यीशु हर पुरुष का सिर है यानी उसे हर पुरुष पर अधिकार दिया गया है।—1 कुरिंथियों 11:3.

 लेकिन हम कई तरीकों से उन धार्मिक समूहों से अलग हैं जो खुद को ईसाई या मसीही कहते हैं। जैसे, हम मानते हैं कि बाइबल सिखाती है कि यीशु, परमेश्‍वर का बेटा है न कि त्रिएक का एक हिस्सा। (मरकुस 12:29) हम नहीं मानते कि इंसानों में अमर आत्मा जैसी कोई चीज़ होती है, या बाइबल में कहीं बताया गया है कि परमेश्‍वर नरक की आग में इंसानों को हमेशा के लिए तड़पाता है। न ही हम मानते हैं कि धार्मिक कामों में अगुवाई लेनेवालों को ऐसी उपाधि दी जानी चाहिए जो उन्हें दूसरों से ऊपर उठाए।—सभोपदेशक 9:5; मत्ती 23:8-10.