इस जानकारी को छोड़ दें

क्या यहोवा के साक्षी अपना इलाज करवाते हैं?

क्या यहोवा के साक्षी अपना इलाज करवाते हैं?

 जी हाँ, यहोवा के साक्षी अपना इलाज करवाते और ज़रूरी दवाइयाँ भी लेते हैं। हम अपना खयाल रखते हैं और अच्छी सेहत बनाए रखने की पूरी कोशिश करते हैं मगर कभी-कभी हमें डॉक्टर या “वैद्य की . . . ज़रूरत होती” है। (लूका 5:31) पहली सदी में लूका नाम का एक मसीही डॉक्टर था, जो लोगों का इलाज किया करता था। उसी तरह आज यहोवा के कई साक्षी डॉक्टर हैं।—कुलुस्सियों 4:14.

 कुछ इलाज करने के तरीके बाइबल के मुताबिक सही नहीं हैं, इसलिए हम ऐसे इलाज नहीं करवाते। मिसाल के तौर पर इलाज के लिए हम खून नहीं चढ़वाते क्योंकि बाइबल खून लेने से मना करती है। (प्रेषितों 15:20) उसी तरह बाइबल ऐसे इलाज के लिए भी मना करती है, जिसमें किसी भी तरह का जादू-टोना शामिल है।—गलातियों 5:19-21.

 फिर भी, इलाज करने के ऐसे बहुत-से तरीके हैं जो बाइबल के मुताबिक गलत नहीं हैं। हर किसी को अपने इलाज का तरीका चुनने का हक है। इसलिए हो सकता है कि एक यहोवा का साक्षी जिस इलाज के तरीके को अपनाए, वहीं दूसरा साक्षी कोई और तरीका अपनाए।—गलातियों 6:5.