इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पाठ 1

क्या खुशखबरी है?

क्या खुशखबरी है?

1. परमेश्‍वर ने क्या खबर दी है?

परमेश्‍वर चाहता है कि इंसान खुशी से इस धरती पर ज़िंदगी बिताए। वह इंसानों से प्यार करता है इसलिए उसने धरती और उस पर की सारी चीज़ें बनायीं। बहुत जल्द वह कुछ ऐसा करनेवाला है, जिससे हर देश के लोगों को एक सुनहरा भविष्य मिलेगा। वह इंसानों की दुख-तकलीफों को हमेशा के लिए मिटा देगा।—यिर्मयाह 29:11 पढ़िए।

इंसानी सरकारें हमें खून-खराबे, बीमारी और मौत से छुटकारा दिलाने में नाकाम रही हैं। मगर परमेश्‍वर ने यह खुशखबरी दी है कि वह बहुत जल्द सभी सरकारों को हटाकर अपनी सरकार लाएगा। उस वक्‍त शांति का माहौल होगा और सब लोगों की सेहत अच्छी होगी।—यशायाह 25:8; 33:24; दानियेल 2:44 पढ़िए।

2. आज खुशखबरी पर ध्यान देना क्यों इतना ज़रूरी है?

दुख-तकलीफें तभी खत्म होंगी जब परमेश्‍वर धरती से बुरे लोगों का सफाया करेगा। (सपन्याह 2:3) यह कब होगा? बाइबल में पहले से बताया गया था कि धरती पर बुरे हालात होंगे। आज के हालात इस बात का सबूत हैं कि परमेश्‍वर बहुत जल्द कार्रवाई करेगा, इसलिए ज़रूरी है कि हम इस खुशखबरी पर ध्यान दें।—2 तीमुथियुस 3:1-5 पढ़िए।

3. हमें क्या करना चाहिए?

हमें बाइबल से परमेश्‍वर के बारे में सीखना चाहिए। बाइबल हमारे प्यारे पिता, परमेश्‍वर की तरफ से मिली एक चिट्ठी की तरह है। यह बताती है कि हम कैसे अपने आज को बेहतर बना सकते हैं और कैसे आनेवाले कल में हमेशा की ज़िंदगी पा सकते हैं। हो सकता है कि कुछ लोगों को आपका बाइबल के बारे में सीखना पसंद न आए। लेकिन एक सुनहरा भविष्य पाने का यह मौका हाथ से जाने मत दीजिए।—नीतिवचन 29:25; प्रकाशितवाक्य 14:6, 7 पढ़िए।