प्रहरीदुर्ग अंक 2 2020 | परमेश्‍वर का राज क्या है?

सदियों से लोग इस सवाल का जवाब ढूँढ़ रहे हैं। इस सवाल का जवाब बाइबल में मौजूद है।

लाखों लोगों की प्रार्थना—“तेरा राज आए”

अगर हम इस प्रार्थना का मतलब समझना चाहते हैं, तो हमें परमेश्‍वर के राज से जुड़े कौन-से सवालों के जवाब जानने होंगे?

हमें परमेश्‍वर के राज की ज़रूरत क्यों है?

जब इंसान, इंसान पर शासन करता है, तो अंजाम हमेशा बुरा ही होता है।

परमेश्‍वर के राज का राजा कौन है?

यहोवा ने बाइबल के अलग-अलग लेखकों के ज़रिए परमेश्‍वर के राज के राजा के बारे में जानकारी दर्ज़ करवायी है। इंसान का इतिहास देखें, तो ये सारी बातें सिर्फ एक शख्स पर पूरी हुई हैं।

यह राज धरती पर कब हुकूमत करेगा?

यीशु के कुछ वफादार शिष्य भी यह जानना चाहते थे। यीशु ने उनके सवाल का क्या जवाब दिया?

परमेश्‍वर का राज क्या करेगा?

यीशु जानता था कि सिर्फ परमेश्‍वर का राज ही इन सारी बुराइयों को मिटा सकता है। परमेश्‍वर के राज ने अब तक क्या किया है?

अभी से परमेश्‍वर के राज का समर्थन कीजिए!

यीशु ने अपने चेलों को बढ़ावा दिया कि वे पहले राज की खोज करें। आप ऐसा कैसे कर सकते हैं?

परमेश्‍वर का राज क्या है?

सदियों से लाखों लोग ईश्‍वर से यह प्रार्थना करते आए हैं कि “तेरा राज आए।” क्या आपने कभी सोचा है कि यह राज क्या है और यह क्या करेगा?