प्रहरीदुर्ग—अध्ययन संस्करण दिसंबर 2016

इस अंक में 30 जनवरी से 26 फरवरी, 2017 के लिए अध्ययन लेख दिए गए हैं।

जीवन कहानी

“सब किस्म के लोगों के लिए सबकुछ बना”

भाई डेन्टन हॉपकिनसन की जवानी से उसे यहोवा की सेवा में जो-जो ज़िम्मेदारियाँ मिलीं, उनसे वह देख पाया कि यहोवा सब किस्म के लोगों से प्यार करता है।

महा-कृपा की वजह से तुम्हें आज़ाद किया गया है

अगर आप ध्यान दें कि यहोवा किस तरह आपको पाप से आज़ाद करता है, तो आपको बहुत फायदे होंगे।

“पवित्र शक्‍ति की बातों पर मन लगाने का मतलब जीवन और शांति है”

रोमियों अध्याय 8 में दी सलाह मानने से आप वह इनाम पा सकते हैं जो यहोवा सभी इंसानों के सामने रखता है।

क्या आपको याद है?

क्या आपने हाल की प्रहरीदुर्ग पत्रिकाएँ पढ़ी हैं? देखिए कि आप बाइबल पर आधारित कितने सवालों के जवाब दे पाते हैं या नहीं।

अपनी सारी चिंताओं का बोझ यहोवा पर डाल दो

कभी-कभी परमेश्वर के सेवकों को भी चिंताएँ होती हैं। इस लेख में बताए चार तरीकों को अपनाने से आपको ‘परमेश्वर की तरफ से शांति’ मिल सकती है।

यहोवा उन्हें इनाम देता है जो पूरी लगन से उसकी खोज करते हैं

इनाम की आशा रखने से हमें कैसे फायदा होता है? यहोवा ने पहले के समय में और आज हमारे समय में कैसे अपने सेवकों को इनाम दिया है?

कोमल स्वभाव रखना बुद्धिमानी है

जब कोई आपके साथ रुखाई से पेश आता है तो शांत रहना आसान नहीं होता। फिर भी बाइबल मसीहियों को बढ़ावा देती है कि वे कोमल स्वभाव पैदा करें। ऐसा करने में क्या बात मदद कर सकती है?

विषयों की सूची—प्रहरीदुर्ग 2016

जनता के लिए संस्करण और अध्ययन संस्करण में आए लेखों के विषयों के मुताबिक सूची।