इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

ईश्‍वर को अच्छी तरह जानिए

ईश्‍वर को अच्छी तरह जानिए

ईश्‍वर एक शक्‍ति नहीं है, वह सचमुच की एक हस्ती है। वह देख सकता है, सुन सकता है और महसूस कर सकता है। उसने हमें अपने बारे में बहुत कुछ बताया है, वह चाहता है कि हम उसे जानें और उसके करीब महसूस करें, जैसे एक दोस्त के करीब महसूस करते हैं। (यूहन्‍ना 17:3; याकूब 4:8) आइए उसके बारे में कुछ बातें जानें।

ईश्‍वर का एक नाम है

“लोग जानें कि सिर्फ तू जिसका नाम यहोवा है, सारी धरती के ऊपर परम-प्रधान है।”​—भजन 83:18.

पवित्र शास्त्र बाइबल में लिखा है कि असल में सिर्फ एक ही परमेश्‍वर है। उसका नाम यहोवा है। उसने धरती, आसमान, चाँद, तारे और सभी जीवों को बनाया है। हमें सिर्फ उसी की भक्‍ति करनी चाहिए।​—प्रकाशितवाक्य 4:11.

परमेश्‍वर यहोवा हमसे बहुत प्यार करता है

“परमेश्‍वर प्यार है।”​—1 यूहन्‍ना 4:8.

अगर हम बाइबल पढ़ें और यहोवा ने जो दुनिया रची है उसे गौर से देखें, तो हम देख सकते हैं कि वह कितना भला है। उसकी सबसे बड़ी खासियत है कि वह सबसे प्यार करता है। वह जो भी करता है, प्यार की वजह से करता है। जब हम यहोवा को जानेंगे, तो समझ पाएँगे कि वह कितना अच्छा है।

परमेश्‍वर यहोवा माफ करता है

“तू ऐसा परमेश्‍वर है जो माफ करने को तैयार रहता है।”​—नहेमायाह 9:17.

यहोवा जानता है कि हमसे न चाहते हुए भी बहुत-सी गलतियाँ हो जाती हैं, इसलिए वह हमें ‘माफ करने के लिए तैयार रहता है।’ अगर हमें अपनी गलती पर पछतावा हो और हम उससे माफी माँगें और ठान लें कि हम दोबारा वह गलती नहीं करेंगे, तो यहोवा हमें माफ कर देगा। वह आगे चलकर हमें उस गलती की सज़ा नहीं देगा।​—भजन 103:12, 13.

परमेश्‍वर यहोवा चाहता है कि हम उससे बात करें

“यहोवा उन सबके करीब रहता है जो उसे पुकारते हैं। वह उनकी मदद की पुकार सुनता है।”​—भजन 145:18, 19.

यहोवा से प्रार्थना करने के लिए हमें किसी रीति-रिवाज़ को मानने या प्रतीकों या मूर्तियों की ज़रूरत नहीं है। हम जब भी उससे प्रार्थना करते हैं तो वह ध्यान से हमारी सुनता है, क्योंकि वह हमसे प्यार करता है, ठीक जैसे मम्मी-पापा अपने बच्चों से प्यार करते हैं और उनकी सुनते हैं।