इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

उन्होंने खुशी-खुशी खुद को पेश किया—न्यू यॉर्क में

उन्होंने खुशी-खुशी खुद को पेश किया—न्यू यॉर्क में

कुछ साल पहले, सेसार और उसकी पत्नी, रोसियो, कैलिफोर्निया में आराम की ज़िंदगी जी रहे थे। सेसार एअर-कंडिशन कंपनी में पूरे समय की नौकरी करता था और उसकी पत्नी एक डॉक्टर के दफ्तर में पार्ट-टाइम नौकरी करती थी। उनका अपना घर था और उनके कोई बच्चे नहीं थे। लेकिन एक दिन कुछ ऐसा हुआ जिससे उनकी ज़िंदगी बदल गयी। वह क्या?

अक्टूबर 2009 में अमरीका बेथेल ने देश की सभी मंडलियों को एक खत भेजा, जिसमें लिखा था कि वॉलकिल, न्यू यॉर्क में शाखा दफ्तर को बढ़ाने के काम में मदद देने के लिए उन्हें कुछ कुशल स्वयंसेवकों की ज़रूरत है। और अगर कोई इस सेवा के लिए खुद को पेश करना चाहता है, तो वह कुछ समय के लिए बेथेल में सेवा करने की अर्ज़ी भर सकता है। और जिनकी उम्र बेथेल में सेवा करने के लिए ठहरायी गयी उम्र से ज़्यादा थी, उन्हें भी अर्ज़ी भरने का न्यौता दिया गया। सेसार और रोसियो कहते हैं: “हमारी उम्र ज़्यादा थी। इसलिए हमने सोचा कि बेथेल में सेवा करने का यही एक मौका है। और हम किसी भी हाल में इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहते थे!” उन्होंने फौरन अर्ज़ी भर दी।

वॉरविक में काम करने के लिए आए कुछ भाई-बहन

एक साल से ज़्यादा हो गया। उन्हें बेथेल से कोई बुलावा नहीं आया। लेकिन वे उदास नहीं हुए। उन्होंने अपने लक्ष्य तक पहुँचने के लिए अपनी ज़िंदगी को और सादा किया। सेसार कहता है: “हमने अपने गराज को एक छोटे-से कमरे में तबदील कर दिया, ताकि हम अपना आलीशान घर किराए पर दे सकें। फिर हम 7 कमरोंवाले अपने सपनों के घर से, जिसे हमने बस दो साल पहले ही बनाया था, निकलकर इस छोटे-से कमरे में रहने आ गए। ये तबदीलियाँ करने की वजह से अब हमारे लिए आसान हो गया कि अगर बेथेल से बुलावा आ भी जाए, तो हम उसे कबूल कर सकें।” क्या उन्हें बुलावा आया? रोसियो कहती है: “अपने नए घर में आने के एक महीने बाद ही हमें वॉलकिल में कुछ समय के लिए स्वयंसेवकों के तौर पर सेवा करने का न्यौता मिला। यह बात बिलकुल साफ थी कि अपनी ज़िंदगी को सादा बनाने की वजह से यहोवा ने हमें आशीष दी।”

जेसन, सेसार, और विलियम

यहोवा उनकी त्याग की भावना पर आशीष दे रहा है

सेसार और रोसियो की तरह, सैकड़ों भाई-बहनों ने न्यू यॉर्क राज्य में हो रहे निर्माण काम में हाथ बँटाने के लिए कई त्याग किए हैं। उनमें से कई भाई-बहन वॉलकिल में हो रहे निर्माण काम में हाथ बँटा रहे हैं, जबकि दूसरे वॉरविक में बन रहे विश्व मुख्यालय के निर्माण काम में हाथ बँटा रहे हैं। * इनमें से कई जोड़ों ने अपना आलिशान घर, अच्छी नौकरी, यहाँ तक कि अपने घर के पालतू जानवरों को भी त्याग दिया है, ताकि वे यहोवा की और भी अच्छी तरह सेवा कर सकें। क्या यहोवा ने उनकी त्याग की भावना पर आशीष दी है? बेशक!

वे

मिसाल के लिए, वे, जो एक इलेक्ट्रीशियन था और उसकी पत्नी, डेबरा, करीब 60 साल के हैं। दोनों कन्सास में रहते थे। पर न्यौता मिलने पर दोनों ने अपना घर और अपनी ज़्यादातर चीज़ें बेच दीं और वॉलकिल में कम्यूटर बेथेल सदस्य के तौर पर सेवा करने के लिए आ गए। * हालाँकि ऐसा करने के लिए उन्हें अपनी ज़िंदगी में काफी फेरबदल करने पड़े, मगर वे महसूस करते हैं कि इससे उन्हें फायदा ही हुआ है। डेबरा बेथेल में मिली अपनी ज़िम्मेदारी के बारे में कहती है: “कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है कि हमारे साहित्य में फिरदौस की जो तसवीरें दिखायी जाती हैं, जहाँ निर्माण काम चल रहा है, मैं वहाँ आ गयी हूँ!”

मैलवन और शैरन ने भी, जो दक्षिण कैरोलाइना में रहते थे, अपना घर और अपनी चीज़ें बेच दीं, ताकि वे वॉरविक में हो रहे निर्माण काम में मदद दे सकें। हालाँकि उनके लिए ये त्याग करना इतना आसान नहीं था, लेकिन यह जोड़ा इस ऐतिहासिक काम में हिस्सा लेना एक सम्मान की बात समझता है। वे कहते हैं: “इस बात का एहसास कि आप एक ऐसे काम में शामिल हैं, जो आगे चलकर दुनिया-भर में फैले यहोवा के संगठन को फायदा पहुँचाएगा, वाकई एक खूबसूरत एहसास है।”

कैनथ

करीब 55 साल के कैनथ और मॉरीन, जो कैलिफोर्निया में रहते थे, निर्माण काम में हाथ बँटाने के लिए वॉरविक आए। कैनथ इमारतें बनाने का काम करता था और अब रिटायर हो चुका था। यहाँ आने के लिए उन्होंने मंडली की एक बहन से उनके घर की देखभाल करने और अपने परिवारवालों से कैनथ के पिता की देखभाल करने की गुज़ारिश की। बेथेल में सेवा करने के लिए उन्होंने जो त्याग किए, क्या उसके लिए उन्हें कोई पछतावा है? बिलकुल नहीं! कैनथ कहता है: “हमें कई सारे फायदे हुए हैं। हाँ, हमें कुछ चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा। मगर हम कई आशीषों का लुत्फ उठा रहे हैं और हम दूसरों को भी इस सेवा को कबूल करने का बढ़ावा देना चाहेंगे।”

चुनौतियों को पार करना

जितने भाई-बहन यहाँ सेवा करने आए हैं, उनमें से कई भाई-बहनों को कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा। मिसाल के लिए, करीब 60 साल के विलियम और सैंड्रा, पेन्सिलवेनिया में आराम की ज़िंदगी जी रहे थे। उनका मशीनों के पुरज़े बनाने का अपना कारोबार था, जिसमें 17 कर्मचारी काम करते थे और और उनका कारोबार बढ़िया चल रहा था। वे बचपन से एक ही मंडली में सेवा करते आए थे। उनके ज़्यादातर रिश्तेदार वहीं आस-पास रहते थे। जब उन्हें वॉलकिल में कम्यूटर के तौर पर सेवा करने का न्यौता मिला, तो उन्हें इस बात का एहसास था कि उन्हें सबको और सब कुछ पीछे छोड़ना पड़ेगा। विलियम कहता है: “इसमें कोई शक नहीं कि जो सबसे बड़ी चुनौती हमारे सामने आयी, वह थी अपनी आराम-तलब ज़िंदगी छोड़ना।” लेकिन दोनों ने इस बारे में काफी प्रार्थना की और वॉलकिल जाने का फैसला किया। उन्हें इस फैसले पर कोई पछतावा नहीं है। विलियम कहता है: “इस काम में सीधे-सीधे हाथ बँटाने और बेथेल परिवार के साथ मिलकर काम करने के सम्मान की तुलना किसी भी चीज़ से नहीं की जा सकती। सैंड्रा और मैं पहले से कहीं ज़्यादा खुश हैं!”

वॉलकिल में काम करनेवाले कुछ जोड़े

हवाई में रहनेवाले रिक्की को, जो एक कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर काम करता था, कम्यूटर बेथेल सदस्य के तौर पर वॉरविक निर्माण काम में हाथ बँटाने का न्यौता मिला। उसकी पत्नी, कैंड्रा, चाहती थी कि वह इस न्यौते को कबूल करे। लेकिन उनकी एक चिंता थी, उनके 11 साल के बेटे, जेकब, की परवरिश। वे इस सोच में डूबे हुए थे कि क्या उनका हवाई छोड़कर न्यू यॉर्क राज्य में जाकर बसना सही होगा और क्या उनका बेटा नए माहौल में खुद को ढाल पाएगा।

रिक्की कहता है: “हमारा सबसे पहला काम था एक ऐसी मंडली की तलाश करना, जहाँ ऐसे जवान हों जो आध्यात्मिक तौर पर मज़बूत हैं। हम चाहते थे कि जेकब को अच्छे दोस्तों की कोई कमी न हो।” उनकी तलाश का क्या नतीजा रहा? वे एक ऐसी मंडली के साथ संगति करने लगे जहाँ हालाँकि ज़्यादा जवान बच्चे नहीं थे, मगर बेथेल के कई सदस्य थे। रिक्की कहता है: “उस मंडली में हमारी पहली सभा के बाद, मैंने जेकब से पूछा कि उसे नयी मंडली में कैसा लगा, क्योंकि वहाँ उसकी उम्र के बच्चे नहीं थे। उसने कहा, ‘चिंता मत कीजिए पापा। बेथेल के जवान भाई मेरे दोस्त बनेंगे।’”

जेकब और उसके माता-पिता अपनी मंडली में बेथेल के सदस्यों के साथ संगति करने का लुत्फ उठा रहे हैं

और वाकई ऐसा ही हुआ है। बेथेल के जवान भाइयों ने जेकब के साथ दोस्ती की है। नतीजा? रिक्की बताता है: “एक रात मैं अपने बेटे के कमरे से होकर गुज़र रहा था और देखा कि बत्ती अभी भी जल रही है। मैंने सोचा कि जेकब इलेक्ट्रॉनिक गेम्स खेल रहा होगा, मगर वह बाइबल पढ़ रहा था! जब मैंने उससे पूछा कि क्या कर रहे हो, तो उसने कहा, ‘मैं छोटा बेथेलाइट बन गया हूँ और मैं एक साल में पूरी बाइबल पढ़नेवाला हूँ।’” इसमें कोई ताज्जुब नहीं कि रिक्की और कैंड्रा बहुत खुश हैं, न सिर्फ इस बात से कि रिक्की वॉरविक निर्माण काम में हाथ बँटा सकता है, बल्कि इस बात से भी कि उनके यहाँ आने की वजह से उनका बेटा आध्यात्मिक तौर पर अच्छी तरक्की कर रहा है।—नीति. 22:6.

भविष्य को लेकर चिंता में नहीं

लुईस और डेल

वॉलकिल और वॉरविक में जो निर्माण काम चल रहा है, वह एक-न-एक दिन खत्म हो जाएगा। इसका मतलब है कि जिन भाई-बहनों को इस काम में मदद देने का न्यौता मिला है, वे जानते हैं कि उनकी बेथेल सेवा एक दिन खत्म हो जाएगी। उसके बाद क्या? क्या इन भाई-बहनों को इस बात की चिंता है कि काम खत्म हो जाने के बाद वे कहाँ जाएँगे या क्या करेंगे? बिलकुल नहीं! उनमें से कई फ्लोरिडा में रहनेवाले दो जोड़ों जैसा ही महसूस करते हैं, जिनकी उम्र 50-60 के बीच है। जॉन, जो एक कंस्ट्रक्शन कंपनी का मैनेजर है, और उसकी पत्नी, कारमेन, वॉरविक में कुछ समय के लिए स्वयंसेवकों के तौर पर सेवा कर रहे हैं। वे कहते हैं: “हमने देखा है कि कैसे यहोवा ने अब तक हमारी ज़रूरतें पूरी की हैं। इसलिए हम कह सकते हैं कि यहोवा आज हमें यहाँ इसलिए नहीं लाया है कि आगे चलकर हमें यूँ ही बेसहारा छोड़ दे।” (भज. 119:116) लुईस, जो आग बुझाने के लिए इस्तेमाल की जानेवाली चीज़ें डिज़ाइन करता है, और उसकी पत्नी, केन्या, वॉलकिल निर्माण काम में मदद दे रहे हैं। वे कहते हैं: “हम देख चुके हैं कि यहोवा ने दिल खोलकर हमारी ज़रूरतें पूरी की हैं। हम नहीं जानते कि कब, कैसे और कहाँ, मगर हमें यकीन है कि वह हमारी देखभाल ज़रूर करता रहेगा।”—भज. 34:10; 37:25.

“अपरम्पार आशीष”

जॉन और मैलवन

न्यू यॉर्क में हो रहे निर्माण काम में मदद करनेवाले ज़्यादातर भाई-बहनों के पास इस सेवा में हिस्सा न लेने की कई जायज़ वजह थीं। लेकिन उन्होंने यहोवा को परखा, ठीक जैसे उसने हम सभी से करने के लिए कहा है: “मुझे परखो कि मैं आकाश के झरोखे तुम्हारे लिये खोलकर तुम्हारे ऊपर अपरम्पार आशीष की वर्षा करता हूं कि नहीं।”—मला. 3:10.

क्या आप भी यहोवा को परखकर इस शानदार आशीष का अनुभव करना चाहते हैं? क्यों न आप इस बारे में यहोवा से प्रार्थना करें और गंभीरता से सोचें कि आज हो रहे इस रोमांचक काम में हिस्सा लेने के लिए आप क्या कर सकते हैं, फिर चाहे वह न्यू यॉर्क में हो, या सच्ची उपासना से जुड़ी किसी और इमारत के निर्माण काम में। अगर आप इस काम में हिस्सा लें, तो आप ज़रूर यहोवा की आशीषों का अनुभव करेंगे।—मर. 10:29, 30.

गैरी

ऐलाबामा का रहनेवाला डेल, जो एक सिविल इंजीनियर है, और उसकी पत्नी कैथी, वॉलकिल में सेवा करने आए हैं। वे सभी को इस सेवा को चखने का बढ़ावा देते हुए कहते हैं: “अगर आप हिम्मत करके कुछ ऐसा करें, जो आप आम तौर पर नहीं करते और जो शायद आपके लिए उतना आसान न हो, तो आपको यह देखने का मौका मिलेगा कि यहोवा की पवित्र शक्‍ति कैसे काम करती है।” खुद को इस तरह की सेवा में पेश करने के लिए हमें क्या करने की ज़रूरत है? डेल बताता है: “अपने जीवन को सादा बनाइए, और सादा बनाइए, फिर और भी सादा बनाइए। आपको ऐसा करने का कभी अफसोस नहीं होगा!” गैरी को, जो पहले उत्तर कैरोलाइना में रहता था, कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट में 30 साल का अनुभव है। वह और उसकी पत्नी, मॉरीन, बताते हैं कि वॉरविक में सेवा करने से एक आशीष जो उन्हें मिली है, वह है “इतने सारे प्यारे भाई-बहनों से मिलना और उनके साथ काम करना, जिन्होंने अपनी ज़िंदगी बेथेल में यहोवा की सेवा करने में लगायी है।” फिर गैरी कहता है: “बेथेल में सेवा करने के लिए आपको एक सादी ज़िंदगी जीने की ज़रूरत है, जो कि इस दुनिया की व्यवस्था में जीने का सबसे बेहतरीन तरीका है।” जेसन, जो एक इलेक्ट्रीकल कॉन्ट्रैक्टर के लिए काम करता था, और उसकी पत्नी जेनिफर, पहले इलिनॉय में रहते थे। वे कहते हैं कि वॉलकिल में बेथेल के एक प्रॉजेक्ट पर काम करना “नयी दुनिया में जीने जैसा ही है।” जेनिफर यह भी कहती है: “यह सोचकर हमारा दिल एहसान से भर जाता है कि आप जो भी काम करते हैं, उसकी यहोवा कदर करता है और हमारा यह काम हमेशा उसकी नज़र में अनमोल रहेगा। यहोवा इसके लिए आपको इतनी आशीषें देता है, कि आप उन्हें गिन नहीं सकते।”

^ पैरा. 6 2014 इयरबुक ऑफ जेहोवाज़ विटनेसेज़ के पेज 12-13 देखिए।

^ पैरा. 7 पार्ट-टाइम कम्यूटर बेथेल सदस्य अपने रहने और घर का खर्च खुद उठाते हैं और हफ्ते में एक या एक-से-ज़्यादा दिन बेथेल में सेवा करने जाते हैं।