इस जानकारी को छोड़ दें

विषय-सूची को छोड़ दें

पहले पेज का विषय | क्या अंत करीब है?

आप भी अंत से बच सकते हैं!

आप भी अंत से बच सकते हैं!

बाइबल अंत के समय में होनेवाले विनाश के बारे में कुछ ऐसा बताती है, “ऐसा महा-संकट होगा जैसा दुनिया की शुरूआत से न अब तक हुआ और न फिर कभी होगा। दरअसल, अगर वे दिन घटाए न गए होते, तो कोई भी नहीं बच पाता।” (मत्ती 24:21, 22) लेकिन परमेश्वर हमसे वादा करता है कि बहुत-से लोग इस विनाश से बच निकलेंगे। “यह दुनिया मिटती जा रही है . . . , मगर जो परमेश्वर की मरज़ी पूरी करता है वह हमेशा तक कायम रहेगा।”—1 यूहन्ना 2:17.

अगर आप इस मिटती दुनिया से बचना चाहते हैं और “हमेशा तक कायम” रहना चाहते हैं, तो आपको क्या करना चाहिए? क्या आपको अभी से ज़रूरत में काम आनेवाला सामान इकट्ठा करना शुरू कर देना चाहिए? नहीं, हमें ऐसा करने की ज़रूरत नहीं। इसके बजाय, ध्यान दीजिए कि पवित्र शास्त्र हमें क्या करने का बढ़ावा देता है। वहाँ लिखा है, “इसलिए, जब ये सारी चीज़ें इस तरह पिघल जाएँगी, तो सोचो कि आज तुम्हें कैसे इंसान होना चाहिए! तुम्हें पवित्र चालचलन रखनेवाले और परमेश्वर की भक्‍ति के काम करनेवाले इंसान होना चाहिए, और यहोवा के दिन का इंतज़ार करते हुए उस दिन के बहुत जल्द आने की बात को हमेशा अपने मन में रखना चाहिए।” (2 पतरस 3:10-12) अगर हम इसके आस-पास की आयतें देखें, तो हमें पता चलता है कि पिघलनेवाली इन ‘सारी चीज़ों’ में इस दुनिया की भ्रष्ट सरकार और वे सभी लोग शामिल हैं, जो परमेश्वर को अपना राजा मानने के बजाय, इन सरकारों का साथ देते हैं। इससे ये बात साफ हो जाती है कि इस दुनिया में चीज़ें बटोरने का कोई फायदा नहीं है, क्योंकि ये चीज़ें हमें विनाश से नहीं बचा सकतीं।

अगर हम उस विनाश से बचना चाहते हैं, तो ज़रूरी है कि हम यहोवा परमेश्वर की भक्‍ति करें और यह जानने की कोशिश करें कि उसे किस तरह का चालचलन और कैसे काम पसंद हैं। (सपन्याह 2:3) लोगों के पीछे हो लेने और इस नाज़ुक दौर में अंत की निशानियों को नज़रअंदाज़ करने के बजाय, हमें “यहोवा के दिन . . . के बहुत जल्द आने की बात को हमेशा अपने मन में रखना चाहिए।” यहोवा के साक्षी आपको बाइबल से यह जानने में मदद कर सकते हैं कि आप उस दिन से कैसे बच सकते हैं। ▪ (w15-E 05/01)