भजन 6:1-10

दाविद का सुरीला गीत। निर्देशक के लिए हिदायत: यह गीत शेमिनिथ* की धुन पर तारोंवाले बाजे बजाकर गाया जाए। 6  हे यहोवा, तू गुस्से में आकर मुझे न फटकार,न ही क्रोध से भरकर मुझे सुधार।+   हे यहोवा, मुझ पर कृपा* कर, मैं कमज़ोर हो गया हूँ। हे यहोवा, मुझे चंगा कर,+ मेरी हड्डियाँ काँप रही हैं।   हाँ, मैं बहुत परेशान हूँ।+हे यहोवा, मैं तुझसे पूछता हूँ, मैं कब तक यूँ ही तड़पता रहूँ?+   हे यहोवा, लौट आ और मुझे छुड़ा ले,+अपने अटल प्यार की खातिर मुझे बचा ले।+   क्योंकि मौत के बाद कोई तेरी चर्चा नहीं कर सकता।*कब्र में कौन तेरी तारीफ करेगा?+   आहें भरते-भरते मैं पस्त हो चुका हूँ।+मैं पूरी रात अपना बिस्तर आँसुओं से भिगोता हूँ,आँसुओं के सैलाब में मेरा दीवान डूब जाता है।+   मन की पीड़ा से मेरी आँखें कमज़ोर हो गयी हैं,+मुझे सतानेवालों की वजह से धुँधली पड़ गयी हैं।*   अरे दुष्टो, तुम सब मुझसे दूर हो जाओ,क्योंकि यहोवा मेरा बिलखना ज़रूर सुनेगा।+   यहोवा मेरी कृपा की बिनती सुनेगा,+यहोवा मेरी प्रार्थना स्वीकार करेगा। 10  मेरे सभी दुश्‍मन शर्मिंदा किए जाएँगे और खौफ खाएँगे,अचानक ही उनकी बेइज़्ज़ती होगी और वे भाग जाएँगे।+

कई फुटनोट

शब्दावली देखें।
या “दया।”
या “तुझे याद नहीं कर सकता।”
या “ये बूढ़ी हो गयी हैं।”

अध्ययन नोट

तसवीर और ऑडियो-वीडियो