इस जानकारी को छोड़ दें

नौजवानों के सवाल

ऑनलाइन फोटो शेयर करने के बारे में मुझे क्या पता होना चाहिए?

ऑनलाइन फोटो शेयर करने के बारे में मुझे क्या पता होना चाहिए?

 आप छुट्टियों में बहुत मज़े कर रहे हैं और इस बारे में अपने दोस्तों को बताना चाहते हैं। आप क्या करेंगे?

  1.  (1) हर किसी को पोस्टकार्ड भेजेंगे?

  2.  (2) सभी को ईमेल लिखेंगे?

  3.  (3) ऑनलाइन फोटो पोस्ट करेंगे?

 जब आपके दादा-दादी आपकी उम्र के थे, तो शायद उन्होंने पहला तरीका अपनाया हो और आपके मम्मी-पापा ने शायद दूसरा तरीका इस्तेमाल किया हो।

 लेकिन आज बहुत से नौजवान ऑनलाइन फोटो पोस्ट करना पसंद करते हैं। क्या आप भी यही तरीका अपनाते हैं? अगर हाँ, तो इस लेख से आप जान पाएँगें कि ऐसा करते वक्‍त आप किन खतरों से बच सकते हैं।

ऑनलाइन फोटो शेयर करने के क्या फायदे हैं?

  आप तुरंत फोटो शेयर कर सकते हैं।  “जब मैं दोस्तों के साथ मज़े कर रही होती हूँ, तो मैं उसी वक्‍त फोटो शेयर कर सकती हूँ।”—मेलानी।

 आप आसानी से दूसरों के बारे में जान सकते हैं।  “मेरे दोस्तों की ज़िंदगी में क्या चल रहा है, यह जानने के लिए उन्हें मैसेज करने के बजाय उनके पोस्ट देखना ज़्यादा आसान है।”—जॉर्डन।

 आप दोस्तों से जुड़े रहते हैं।  “मेरे कुछ दोस्त और परिवार के लोग मुझसे दूर रहते हैं। लेकिन जब मैं उनके पोस्ट किए फोटो देखती हूँ, तो मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं उनके पास ही हूँ।”—कैरन।

इसके क्या खतरे हैं?

  आपकी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।  अगर आपके पोस्ट किए फोटो से यह पता चले कि आप कहाँ हैं, तो आप खतरे में पड़ सकते हैं। एक वेबसाइट के अनुसार, “अगर हमारे पोस्ट किए फोटो या वीडियो से यह पता लग रहा है कि हम किस वक्‍त कहाँ हैं, तो अनजान लोग इंटरनेट के ज़रिए हम पर नज़र रख सकते हैं और हमें नुकसान पहुँचा सकते हैं।”

 खासकर चोर-लुटेरे ऐसी जानकारी की तलाश में रहते हैं। एक सच्ची घटना पर ध्यान दीजिए, एक बार तीन चोरों ने 18 घरों में घुसकर करीब 70 लाख से ज़्यादा का सामान लूट लिया। उन्हें कैसे पता चला कि घर पर कोई नहीं था? उन्होंने उन लोगों के ऑनलाइन पोस्ट के ज़रिए उन पर नज़र रखी।

 गलत चीज़ें आपके सामने आ सकती हैं।  कुछ लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे क्या पोस्ट कर रहे हैं। सारा नाम की एक लड़की कहती है, “खतरा तब ज़्यादा बढ़ जाता है जब कोई ऐसे लोगों के पोस्ट देखने लगता है जिन्हें वह नहीं जानता। यह ऐसा है मानो वह बिना किसी नक्शे के एक अनजान शहर में घूम रहा है। वह ऐसी जगह पहुँच सकता है जहाँ वह कभी नहीं जाना चाहेगा।”

 आपका कीमती समय बरबाद हो सकता है।  योलान्डा नाम की एक लड़की कहती है, “लोगों के नए-नए पोस्ट देखने और उनके कमेंट पढ़ने में काफी समय बरबाद हो सकता है। हमें हर सेकंड फोन देखने की लत भी लग सकती है।”

अगर आपका फोटो शेयरिंग अकाउंट है तो खुद पर काबू रखना सीखिए

 सामंथा भी ऐसा ही सोचती है। वह कहती है, “मैं पहले से तय करती हूँ कि मैं कितनी देर ऑनलाइन रहूँगी। अगर आप भी फोटो शेयरिंग अकाउंट बनानेवाले हैं, तो खुद पर काबू रखना सीखिए।”

आप क्या कर सकते हैं?

  •    गलत किस्म की कोई फोटो मत देखिए। परमेश्‍वर के एक सेवक ने एक बार कहा था, “मैं अपनी आँखों के सामने कोई बेकार की चीज़ नहीं रखूँगा।”—भजन 101:3.

     “मैं अपने दोस्तों के पोस्ट देखता रहता हूँ और अगर वे कुछ ऐसा पोस्ट करते हैं जो मेरे हिसाब से सही नहीं है, तो मैं उन्हें अपने दोस्तों की सूची से हटा देता हूँ।”—स्टीवन।

  •   ऐसे लोगों से दोस्ती मत कीजिए जिनके सोच-विचार आपसे नहीं मिलते। वे चालचलन के मामले में आपकी सोच बिगाड़ सकते हैं। बाइबल कहती है, “धोखा न खाओ। बुरी संगति अच्छे उसूल बिगाड़ देती है।”—1 कुरिंथियों 15:33, फुटनोट

     “दुनिया का चलन मत अपनाइए। ऐसा करने से आप गलत कामों में फँस सकते हैं। जैसे, गाली-गलौज करना, अश्‍लील तसवीरें देखना या दूसरे गलत काम करना।”—जैसिका।

  •   तय कीजिए कि आप कितनी देर इंटरनेट चलाएँगे और कब-कब फोटो पोस्ट करेंगे। बाइबल कहती है, “खुद पर कड़ी नज़र रखो कि तुम्हारा चालचलन कैसा है, मूर्खों की तरह नहीं बल्कि बुद्धिमानों की तरह चलो। अपने वक्‍त का सही इस्तेमाल करो।”—इफिसियों 5:15, 16.

     “मैंने उन लोगों के पोस्ट देखना बंद कर दिया जो एक ही फोटो बार-बार पोस्ट करते हैं। जैसे, कोई समुंदर किनारे गया और एक ही सीपी की 20 फोटो पोस्ट कर दी। उन सभी फोटो को देखने में बहुत समय बरबाद हो जाता था।”—रिबेका।

  •   सिर्फ अपनी ही फोटो मत पोस्ट कीजिए। यह मत सोचिए कि आपके दोस्त हमेशा आपके बारे में जानना चाहते हैं या आपको देखने के लिए तरस रहे हैं। बाइबल के एक लेखक पौलुस ने कहा, “मैं तुममें से हरेक से जो वहाँ हैं, यह कहता हूँ कि कोई भी अपने आपको जितना समझना चाहिए, उससे बढ़कर न समझे।”—रोमियों 12:3

     “कुछ लोग सेल्फी पर सेल्फी पोस्ट करते रहते हैं। अगर एक लड़की मेरी दोस्त है, तो मैं जानती हूँ कि वह कैसी दिखती है, मुझे बार-बार याद दिलाने की ज़रूरत नहीं है।”—एलिसन।