इस जानकारी को छोड़ दें

विज्ञान क्या कहता है

हम क्यों यकीन कर सकते हैं कि बाइबल परमेश्‍वर की तरफ से है?

अगर बाइबल परमेश्‍वर की तरफ से है तो यह दुनिया की सब किताबों से एकदम अलग होनी चाहिए।

क्या विज्ञान पवित्र शास्त्र से मेल खाता है?

क्या पवित्र शास्त्र में विज्ञान से जुड़ी गलत जानकारियाँ हैं?

ज़माने से पीछे या अपने ज़माने से आगे?

बाइबल विज्ञान की किताब नहीं है, पर इसमें ऐसे वैज्ञानिक तथ्य लिखे हैं, जिनके बारे में आपको जानकर बहुत हैरानी होगी।

विज्ञान की खोज से बहुत पहले ही परमेश्‍वर ने शुद्धता के नियम दिए

साफ-सफाई के बारे में परमेश्‍वर ने इसराएलियों को पहले से जो कानून दिए थे, उन्हें मानने से इसराएलियों को बहुत फायदा हुआ।