इस जानकारी को छोड़ दें

क्या यहोवा के साक्षी प्रोटेस्टेंट हैं?

क्या यहोवा के साक्षी प्रोटेस्टेंट हैं?

 नहीं ऐसा नहीं है। प्रोटेस्टेंट उन्हें कहा जाता है जो “धार्मिक रूप से रोमन कैथोलिक धर्म के खिलाफ या उसके प्रोटेस्ट में होते हैं।” यह सही है कि हम भी मसीही हैं और रोमन कैथोलिक चर्च की शिक्षाओं को नहीं मानते। फिर भी हमें प्रोटेस्टेंट नहीं कहा जा सकता। ऐसा क्यों?

  1.   प्रोटेस्टेंट धर्म की कुछ शिक्षाएँ बाइबल से मेल नहीं खातीं। मिसाल के लिए बाइबल सिखाती है कि “परमेश्‍वर एक है” ना कि त्रिएक। (1 तीमुथियुस 2:5; यूहन्‍ना 14:28) इसके अलावा बाइबल बताती है कि परमेश्‍वर किसी को सज़ा देने के लिए नरक की आग में नहीं तड़पाता बल्कि एक इंसान की मौत पर उसका पूरा वजूद खत्म हो जाता है।—भजन 37:9; 2 थिस्सलुनीकियों 1:9.

  2.   हम कैथोलिक चर्च या किसी और धार्मिक समूह का विरोध नहीं करते, ना ही उनमें किसी तरह का बदलाव लाने की कोशिश करते हैं। हम तो परमेश्‍वर के राज की खुशखबरी लोगों को सुनाते हैं। हम यह जानने में उनकी मदद करते हैं कि परमेश्‍वर का राज एक सच्चाई है। (मत्ती 24:14; 28:19, 20) हम दूसरे धार्मिक समूहों को बदलने की कोशिश नहीं करते। इसके बजाए हम सच्चे मन के लोगों को परमेश्‍वर और उसके वचन बाइबल की सच्चाइयाँ सिखाते हैं।—कुलुस्सियों 1:9, 10; 2 तीमुथियुस 2:24, 25.